scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेश‘ऑपरेशन एलीज वेलकम’ अभियान के तहत अफगानिस्तान से करीब 60,000 लोग अमेरिका पहुंचे

‘ऑपरेशन एलीज वेलकम’ अभियान के तहत अफगानिस्तान से करीब 60,000 लोग अमेरिका पहुंचे

अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि यहां आने वाले 17 प्रतिशत लोग अमेरिकी नागरिक और स्थायी निवासी हैं जो अफगानिस्तान में थे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बताया कि अफगानिस्तान से लोगों के निकासी अभियान के तहत 17 अगस्त के बाद से देश में करीब 60,000 लोग पहुंच चुके हैं. इस अभियान को औपचारिक रूप से ‘ऑपरेशन एलीज वेलकम’ के नाम से जाना जाता है.

विभाग ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि यहां आने वाले 17 प्रतिशत लोग अमेरिकी नागरिक और स्थायी निवासी हैं जो अफगानिस्तान में थे. ये लोग तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद वहां फंस गए थे.

उसने बताया कि बाकी 83 प्रतिशत लोगों में विशेष इमीग्रेशन वीजा वाले लोग भी शामिल है जिन्होंने अमेरिका या नाटो के लिए किसी न किसी रूप में काम किया. साथ ही कई तरह के ‘संवदेनशील’ अफगान नागरिक भी शामिल है जिन्हें तालिबान से खतरा हो सकता था जैसे कि महिलाएं और मानवाधिकार कार्यकर्ता.

डीएचएस मंत्री अलेजांद्रो मेयरकास ने बताया कि बहुत कम लोगों को अमेरिका में प्रवेश से रोका गया है लेकिन उन्होंने इसके बारे में यह बताने से इनकार कर दिया कि ऐसे लोगों की संख्या कितनी है.


यह भी पढ़ें: पंजशीर में तालिबान के हमले में मदद करने के लिए पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की मांग


share & View comments