scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशरूस के हमले में यूक्रेन के लगभग 40 सैनिक, 10 नागरिकों की मौत

रूस के हमले में यूक्रेन के लगभग 40 सैनिक, 10 नागरिकों की मौत

भारत में यूक्रेन के दूत ने बताया कि रूस का सैन्य अभियान में 'ज़बर्दस्त आक्रामकता' है, इससे नागरिक हताहत हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गये हमले में लगभग यूक्रेन के 40 सैनिक और 10 सिविलियन मारे गए है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के हवाले से कहा है.

वहीं भारत में यूक्रेन के दूत ने बताया कि रूस का सैन्य अभियान में ‘ज़बर्दस्त आक्रामकता’ है, इससे नागरिक हताहत हुए हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है, ‘हम किसी को भी हथियार देंगे जो देश की रक्षा करना चाहता है. हमारे शहरों के क्षेत्र में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें.’

वहीं यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं, एएफपी समाचार एजेंसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से ये बात कही है.

भारत में यूक्रेन के दूत ने बताया रूस के अभियान में जबर्दस्त आक्रमकता है

भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने गुरुवार को यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को ‘घोर आक्रामकता’ का मामला करार दिया, जिसमें कहा गया है कि इससे नागरिक हताहत हुए हैं.

पोलीखा ने यहां नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केवल सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के आश्वासन के बावजूद, रूसी सैनिक सीमा पार कर रहे हैं. पोलीखा ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘यह ज़बर्दस्त आक्रामकता का मामला है जो सुबह 5 बजे शुरू हुआ. हमने इस जानकारी की पुष्टि की है कि यूक्रेन के कई हवाई अड्डों, सैन्य हवाई अड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों पर बमों और मिसाइल हमलों से हमला किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ हमले राजधानी के बाहरी इलाके में हुए. कुछ हमले यूक्रेन के अंदर हुए. हमें अपने सैनिकों और आम नागरिकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है.’

यूक्रेन में स्थिति पर अपडेट देते हुए, दूत ने कहा, ‘राजधानी के बाहरी इलाके में भी हमारे नागरिक हताहत हुए हैं.’

यूक्रेनी दूत ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में लड़ाई चल रही है. हमारे रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, यूक्रेनी पक्ष ने 5 रूसी लड़ाकू विमानों, 2 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया है, हमने 2 टैंक और कई ट्रकों को नष्ट कर दिया.’


यह भी पढ़ें: यूक्रेन संकट के बीच मास्को पहुंचे पाकिस्तान के PM इमरान खान क्यों हैं उत्साहित


 

share & View comments