हांगकांग : हांगकांग के जिला परिषद चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान हुआ. शहर के चुनाव मामलों के आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी.
महीनों चले विरोध प्रदर्शन के बीच अप्रत्याशित संख्या में मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. रविवार को हुए स्थानीय चुनाव में 41 लाख 30 हजार पंजीकृत मतदाताओं में से 29 लाख 40 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान का यह आंकड़ा 2015 में हुए चुनाव से 47 प्रतिशत से भी अधिक था. गौरतलब है कि 1999 में चुनावों के शुरू होने के बाद 2015 में पड़े मतों की संख्या अपने आप में एक रिकार्ड थी.
हांगकांग प्रदर्शन मामले में 12 वर्षीय लड़के को दोषी करार दिया गया था
वहीं इससे पहले हांगकांग में छह महीने से चल रहे लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में 12 वर्षीय लड़के को दोषी करार दिया गया था. पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग की अदालत ने उसे तीन साल तक परामर्श और देखरेख में रखने के बारे में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
हांगकांग से प्रकाशित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने गुरुवार को प्रकाशित खबर में लिखा कि अगर परिवीक्षा आदेश हुआ तो बच्चे का नाम आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.
दोषी करार दिए गए बच्चे के नाम का खुलासा कानूनी वजहों से नहीं किया गया लेकिन पिछले महीने पुलिस थाने और रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ करने के आरोप में गुरुवार को उसे दोषी ठहराया.
बच्चे की वकील जैकलीन लाम ने सुनवाई के दौरान बच्चे को दूसरा मौका देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि आरोप लगने के बाद बच्चा ग्लानि महसूस कर रहा है और उसने आवेश में आकर यह अपराध किया. उसने केवल पेंट से आपत्तिजनक संदेश लिखे थे.
लाम ने कहा, ‘वह जानता है कि उसने गंभीर गलती की है.’ उन्होंने अदालत से अनुरोध किया वह ऐसा आदेश पारित करे जिससे इतने कम उम्र के बच्चे का नाम आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो.