नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है. पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति सादिक संजरानी ने 34 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जिसमें 31 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.
शपथ समारोह की शुरूआत कुरान की आयतें पढ़कर हुई. डॉन की खबर के मुताबिक इस दौरान 31 फेडरल मिनिस्टर और 3 मिनिस्टर ऑफ स्टेट ने शपथ ली.
इसके साथ ही पीएम शरीफ के तीन सलाहकारों ने भी शपथ ली है. जिनमें मिफ्ताह इस्माइल, आमिर मुकाम और कमर जमां कायरा का नाम शामिल है.
हालांकि मंत्रियों में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का नाम नहीं है.
नए मंत्रिमंडल में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के 14 मंत्री शामिल हैं. पीपीपी में नौ फेडरल मिनिस्टर, दो राज्य मंत्री और एक ने बतौर पीएम सलाहकार शपथ ली है. चार मंत्री जेयूआई-एफ से, दो एमक्यूएम-पाकिस्तान से, एक-एक जेडब्ल्यूपी और बीएपी से हैं.
कैबिनेट में शामिल होने वालों में ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, अहसान इकबाल, राणा सनाउल्लाह, सरदार अयाज सादिक, राणा तनवीर हुसैन, खुर्रम दस्तगीर खान, मरियम औरंगजेब, ख्वाजा साद रफीक, मिफ्ता इस्माइल, मियां जावेद लतीफ, रियाज हुसैन पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नज़ीर तरार, सैयद खुर्शीद अहमद शाह, सैयद नवीद क़मर, शेरी रहमान, अब्दुल कादिर पटेल, शाज़िया मारी, सैयद मुर्तज़ा महमूद, साजिद हुसैन तूरी, अहसान उर रहमान मज़ारी, आबिद हुसैन, असद महमूद, अब्दुल वासे, मुफ्ती अब्दुल शकूर, मुहम्मद तलहा महमूद, सैयद अमीन-उल-हक, सैयद फैसल अली सब्ज़वारी, मुहम्मद इसरार तरीन, नवाबज़ादा शाहज़ैन बुगती और तारिक बशीर चीमा का नाम शामिल है.
वहीं, डॉ. आयशा घोष पाशा, हिना रब्बानी खार और अब्दुल रहमान खान कांजो ने मिनिस्टर ऑफ स्टेट के तौर पर शपथ ली है.
बता दें कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के मंत्रियों को शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद शपथ ग्रहण टाल दिया गया था. इसके बाद एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए सत्तारूढ़ पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ ने कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ नामों का खुलासा किया था.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में तल्हा महमूद, सैयद अमीनुल हक, सैयद फैसल अली सब्ज़वारी, मुहम्मद इसरार तरीन, नवाबज़ादा शाह ज़ैन बुगती और तारिक बशीर चीमा के नामों को फेडरल मिनिस्टर के रूप में शामिल होने की बात कही थी.
एएनआई के इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ रहे Covid मामले; एक्स्पर्ट्स ने कहा- चिंता की बात नहीं, अधिकतर लोग हो चुके हैं इम्यून