कीव, चार मार्च (भाषा) यूक्रेन की सरकारी परमाणु कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि जपोरिजिया संयंत्र पर रूसी हमले में तीन यूक्रेनी सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि हमले के बाद लगी आग में दो लोग घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी अग्निशमन कर्मियों ने शुक्रवार को यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में लगी आग पर काबू पा लिया और कोई विकिरण नहीं हुआ। यह आग रूसी हमले के कारण लगी थी। वैश्विक निंदा के बावजूद रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि एक रूसी मिसाइल ने संयंत्र में एक प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूसी सैनिकों ने पूरे स्थान पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन संयंत्र के कर्मचारी इसके संचालन को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
एपी अविनाश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.