scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमविदेशउत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में आतंकवाद रोधी विभाग के 3 कर्मियों की मौत

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में आतंकवाद रोधी विभाग के 3 कर्मियों की मौत

Text Size:

पेशावर, एक मई (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ झड़प में आतंकवाद रोधी विभाग के तीन पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि झड़प में दो आतंकवादी भी मारे गए तथा कुछ अन्य घायल हो गए, लेकिन उनके साथी उन्हें वहां से ले जाने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की बन्नू पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी, तभी खैबर पख्तूनख्वा के दोमेल चश्मा पुलिस थाने के तहत स्पिन टांगी क्षेत्र में उनकी मुठभेड़ हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में सीटीडी बन्नू के तीन जवान – सहायक उपनिरीक्षक बिन्यामीन खान, कांस्टेबल इनाम खान और कांस्टेबल मसूर – मारे गए।

उन्होंने बताया कि दो कांस्टेबल वाफिद खान और इमरान खान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने आतंकवादियों के पास से हथियार, गोलाबारूद, विस्फोटक और हथगोले जब्त किये हैं।

पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है तथा आतंकवादियों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने मारे गए कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments