(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 29 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में गत 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई जबकि प्रांतीय राजधानी लाहौर के कम से कम नौ रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पंजाब सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘प्रांत में कम से कम 1,700 गांव जलमग्न हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ भूमि पर लगी फसलें डूब गई हैं।’’
इसके मुताबिक, विभिन्न संस्थानों की बचाव टीम और सेना ने अब तक दस लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘ सतलुज, रावी और चिनाब में आई भीषण बाढ़ के कारण अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है।’’
रावी नदी में आई बाढ़ का पानी लाहौर के नौ रिहायशी इलाकों में दाखिल हो गया है, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं तथा घरों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों ने इससे पहले दावा किया था कि भारत ने रावी नदी पर स्थित अपने थीन बांध के सभी द्वार खोल दिए हैं, जिसके बाद पंजाब प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक प्राधिकारियों की सहायता के लिए पंजाब के आठ जिलों – लाहौर, ओकारा, फैसलाबाद, सियालकोट, नारोवाल, कसूर, सरगोधा और हाफिजाबाद – में सेना को बुलाना पड़ा है।
पाकिस्तान को भारत से यह चेतावनी भी मिली थी कि वह तेज़ी से भर रहे माधोपुर बाँध से पानी छोड़ने का इरादा रखता है। दोनों बाँध रावी नदी पर हैं, जो भारत से पाकिस्तान में बहती है।
रविवार को, भारत ने ‘‘मानवीय आधार’’ पर राजनयिक माध्यमों से पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी।
अधिकारियों ने कहा कि अगले 48 घंटों में चिनाब नदी प्रणाली से 800,000 क्यूसेक तक पानी बह सकता है, जिससे व्यापक तबाही का खतरा है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, चिनाब में बाढ़ के कारण अब तक दस लाख से ज़्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है।
इसने आगे कहा कि रावी नदी के आसपास के लगभग 80 गाँव जलमग्न हो गए हैं। अब तक लगभग 11,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है।
सतलुज नदी के उफान पर होने से कुल 361 गाँव जलमग्न हो गए हैं। अब तक लगभग 127,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.