scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमविदेशनेपाल में 19वां लोकतंत्र दिवस मनाया गया

नेपाल में 19वां लोकतंत्र दिवस मनाया गया

Text Size:

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 24 अप्रैल (भाषा) नेपाल बृहस्पतिवार को 19वां लोकतंत्र दिवस मना रहा है, जिसमें राजशाही को समाप्त कर लोकतंत्र की स्थापना के संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

लोकतंत्र दिवस उस ऐतिहासिक घटना की याद में मनाया जाता है जब 24 अप्रैल 2006 को भंग संसद की बहाली के बाद तत्कालीन राजा का प्रत्यक्ष शासन समाप्त हो गया था।

प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली यहां भृकुटिमंडप में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित युवा समारोह को संबोधित कर सकते हैं।

इस समारोह में लगभग एक लाख युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें विभिन्न संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने देश की समृद्धि के लिए सभी ताकतों के एकजुट होने की जरूरत पर बल दिया है।

नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र शाह ने 24 अप्रैल 2006 में जन आंदोलन के मद्देनजर भंग प्रतिनिधि सभा को बहाल कर दिया और इस तथ्य को ध्यान में रखा गया था कि राज्य शक्ति का स्रोत नेपाली लोगों पर निर्भर है और नेपाल की संप्रभुता और राज्य शक्ति नेपाली लोगों के पास है।

दो साल बाद 28 मई 2008 को संसद ने एक घोषणा के माध्यम से 240 साल पुरानी राजशाही को समाप्त कर दिया और नेपाल को एक धर्मनिरपेक्ष संघीय, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments