सिनसिनाटी/ फिलाडेल्फिया: अमेरिका के सिनसिनाटी में रविवार को कई जगहों पर हुई गोलीबारी में 18 लोगों को गोली लगी, जिनमें से चार की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के ही उत्तरी फिलेडेल्फिया में युवाओं के समूह में हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हो गए.
सिनसिनाटी में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक बयान में कहा कि पड़ोस के एवोनडेल में गोलीबारी में घायल 21 वर्षीय एंटोनियो ब्लेयर की अस्पताल में मौत हो गई.
सहायक पुलिस प्रमुख पॉल न्यूडीगेट ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के ओवर-द-रिने इलाके में गोलीबारी की एक घटना में 10 लोगों को गोली लगी जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इनकी पहचान 34 वर्षीय रॉबर्ट रॉगर्स और 30 वर्षीय जेक्विज ग्रांट के तौर पर हुई है.
वहीं, गोलीबारी में मारे गए चौथे व्यक्ति के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया.
इसके अलावा, पड़ोस के वालनट हिल्स में तीन लोगों को गोली लगी. वहीं, एवन्डेल में चार लोगों को गोली लगी जहां पुलिस के मुताबिक दो लोगों के मारे जाने की आशंका है.
मीडिया संस्थानों ने बताया कि एक-दूसरे से एक घंटे से डेढ़ घंटे के अंतर पर गोलीबारी की ये घटनाएं हुईं.
न्यूडीगेट ने कहा कि ये तीनों घटनाएं एक-दूसरे से अलग लगती हैं लेकिन भयावह हैं.
फिलेडेल्फिया में हुई गोलीबारी
वहीं फिलेडेल्फिया में हुई गोलीबारी पर पुलिस ने बताया कि सप्ताहंत के मौके पर एक ही स्थान पर 200 से अधिक युवा एकत्र थे और इसी दौरान यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि घायलों में 16 से 26 आयु वर्ग के लोग शामिल हैं.
पुलिस आयुक्त डेनियल आउटलॉ ने कहा कि शनिवार को पहले ही अधिकारी एक अन्य मामले की आशंका के चलते सतर्क थे और तभी उन्होंने गोली की आवाज सुनी.
उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.