काठमांडू, चार जून (भाषा) नेपाल पुलिस ने ऑनलाइन जुआ में कथित संलिप्तता के आरोप में ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी से पांच भारतीय नागरिकों सहित 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
नेपाल पुलिस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आरोपियों को टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से नेपाली नागरिकों से संपर्क करने के बाद उनके साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट का उपयोग करते हुए पाया गया।
काठमांडू घाटी पुलिस के अपराध जांच शाखा की एक टीम ने ललितपुर जिले के नाखू इलाके में उनके किराए के फ्लैट पर छापा मारकर पांच भारतीयों और 12 नेपालियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से 14 लैपटॉप, 60 मोबाइल, नौ चेक बुक, विभिन्न नामों के 14 वीजा कार्ड और चार भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.