scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमविदेशनेपाल चुनाव आयोग में 17 नए राजनीतिक दलों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया

नेपाल चुनाव आयोग में 17 नए राजनीतिक दलों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया

Text Size:

(शिरीष बी. प्रधान)

काठमांडू, 31 अक्टूबर (भाषा) नेपाल में पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 17 नए राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ईसी के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने बताया कि इनमें से सात दलों ने 12 सितंबर को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आवेदन किया था जबकि 10 दलों ने घोषणा से पहले आवेदन किया था।

दो नए दलों ने दावा किया है कि वे ‘जेन-जेड’ के उन प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने पिछले महीने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था।

‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पिछले महीने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के ओली के इस्तीफा देने के बाद पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।

प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति पौडेल ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और घोषणा की कि नए चुनाव पांच मार्च 2026 में होंगे।

नए आवेदनों के साथ, चुनाव आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग वर्तमान में औपचारिक स्वीकृति के लिए नए दलों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच कर रहा है। नए राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर तय की गई है।

चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। शुक्रवार तक 85,000 से अधिक नए मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, औसतन हर दिन 5,000 से 6,000 नए मतदाता पंजीकरण करा रहे हैं। मतदाता पंजीकरण 16 नवंबर तक जारी रहेगा।

इस बीच, चुनाव आयोग ने आम चुनाव की निगरानी में रुचि रखने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक संगठन 12 नवंबर से पहले अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेज चुनाव आयोग में जमा कर सकते हैं।

भाषा

खारी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments