scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशबांग्लादेश में मस्जिद के AC में विस्फोट होने से 12 लोगों की हुई मौत, 25 घायल

बांग्लादेश में मस्जिद के AC में विस्फोट होने से 12 लोगों की हुई मौत, 25 घायल

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 नमाजियों ने दम तोड़ दिया.

Text Size:

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट से एक बच्चे सहित कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

नारायणगंज नदी के किनारे शहरी इलाके में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान ये विस्फोट हुए.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, विस्फोट में पच्चीस नमाजी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 नमाजियों ने दम तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि यूनिट में फिलहाल 25 अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर है क्योंकि उनके शरीर का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल चुका है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि लगभग सभी आंतरिक रुप से जल गए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज सुबह उन्हें फोन किया और घायलों का हालचाल पूछा और उनके लिए हर संभव चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें: पीपीई, सूखा खाना, फ्लास्क में ‘काढ़ा’- महाराष्ट्र के विधायक कैसे कर रहे हैं विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने की तैयारी


 

share & View comments