(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 16 मई (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने विरूद्ध हत्या की साजिश रचे जाने का दावा करने के दो दिन बाद सोमवार को उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी।
खान ने शनिवार को दावा किया था कि पाकिस्तान एवं विदेश में उनकी हत्या की ‘साजिश’ रची जा रही है । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो लोगों को एक ऐसे वीडियो संदेश के मार्फत संबंधित अपराधियों के बारे जानने को मिलेगा जिसे उन्होंने हाल में रिकार्ड किया है और सुरक्षित स्थान पर रख लिया है।
खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक रैली में कहा था, ‘‘ मेरी जान लेने की साजिश रची जा रही है । कुछ दिन पहले ही मुझे इस साजिश की पूरी जानकारी मिली। देश-विदेश में बंद कमरों में यह साजिश रची जा रही है। मैंने इस साजिश के बारे में एक वीडियो बनाया है जिसमें इससे जुड़े लोगों के नाम लिये हैं। यदि मेरे साथ कुछ होता है तो लोगों को पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन हैं।’’
समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ ने खबर दी है कि सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई ) के प्रमुख खान को ‘अभेद्य सुरक्षा प्रदान’ करने का निर्देश दिया। उससे पहले शहबाज शरीफ को पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय ने विस्तार से बताया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी अलग से कहा कि खान के लिए अभेद्य सुरक्षा प्रदान करने के बारे में प्रांतीय सरकारों को भी निर्देश दिये गये हैं।
उसने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री को एक मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी दिया गया है।’’
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री के निर्देश के मद्देनजर इमरान खान के लिए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘ पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’’
उसने कहा कि इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री के बानी गाला आवास की सुरक्षा के लिए पुलिस और फ्रंटियर कोर के 94 कर्मियों को तैनात किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस के चार वाहन एवं 23 कर्मी तथा फ्रंटियर कोर के एक वाहन एवं पांच कर्मी आवाजाही के दौरान पीटीआई अध्यक्ष के साथ रहेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय के निरीक्षण में ‘एक खतरा मूल्यांकन कंपनी इमरान खान की सुरक्षा से जुड़े मामलों की लगातार निगरानी कर रही है।’’
उसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के 36 कर्मियों और गिलगिट बाल्टिस्तान पुलिस के छह कर्मियों को संबंधित सरकारों ने खान की सुरक्षा के लिए तैनात किया है।
गृह मंत्रालय ने खान से ‘कोई भी खास सूचना’ देने का आह्वान किया है ताकि सुरक्षा के लिए और इंतजाम किया जा सके।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते अपनी जान पर किसी भी संभावित खतरे या अन्य विषयों के बारे में गृह मंत्रालय एवं अन्य संबंधित संगठनों को सूचित रखना खान की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है।’’
जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रांतीय सरकारों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि देश भर में कहीं भी रैलियां करने के दौरान खान के लिए समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
रोचक बात यह है जहां गृह मंत्रालय खान के लिए सुरक्षा बढ़ाने का प्रयत्न कर रहा है वहीं गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्वीट किया, ‘‘ यदि इमरान खान अपनी जान पर खतरे के बारे में सूचना नहीं देते है तो यह चर्चा भी अमेरिका साजिश की भांति ही एक राजनीतिक स्टंट समझी जाएगी । एक पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा अपनी जान पर खतरे को राजनीतिक स्टंट के रूप में इस्तेमाल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खतरनाक हो सकता है।’’
क्रिकेट से राजनीति में आये खान को पिछले महीने ही अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से हटाया गया था। उसके बाद खान ने कई शहरों में कई रैलियां की है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली नयी सरकार को अमेरिका की कथित शह पर थोपी गयी ‘गद्दारों एवं भ्रष्ट शासकों’ की सरकार बताया है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने रविवार को चुनौती दी कि अगर खान कथित ‘‘हत्या की साजिश’’ का सबूत दिखा देते हैं तो सरकार उन्हें अभी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी जा रही सुरक्षा से ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराएगी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.