(अदिति खन्ना)
लंदन, 19 जुलाई (भाषा) वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली में आई खामी की वजह से ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर विमानों के और रेलवे नेटवर्क में रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हो रही है। साथ ही लंदन स्टॉक एक्सचेंज और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) सहित अन्य संगठनों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है।
आईटी प्रणाली में व्यवधान की वजह से दुनियाभर में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है और कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं।
माना जा रहा है कि यह व्यवधान अमेरिका में स्थित मुख्यालय वाली साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक और माइक्रोसॉफ्ट की प्रणाली में आई खामी की वजह से आया है जिससे पूरी दुनिया में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं और ‘स्काई न्यूज’ को भी अपना प्रसारण रोकना पड़ा है।
लंदन के सबसे बड़े हीथ्रो हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘‘ विमानों का परिचालन हो रहा है लेकिन इनमें देरी हो रही है।’’ हवाई अड्डे ने बताया कि प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए आपात योजना लागू की गई है। गेटविक हवाई अड्डे ने बताया कि यात्रियों को जांच और सुरक्षा जांच से गुजरने में ‘कुछ देरी का सामना करना’ पड़ सकता है। ल्यूटन और एडिनबर्ग हवाई अड्डों पर अधिकांश कामकाज कम्प्यूटर के बिना कर्मचारियों द्वारा कामकाज किया जा रहा है।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह ने कहा कि ट्रेडिंग सामान्य तरीके से जारी है जबकि आरएनएस सेवा से जुड़े मुद्दे का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।
आईटी व्यवधान की वजह से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित हुई है क्योंकि मरीजों का ऑनलाइन रिकॉर्ड नहीं उपलब्ध होने से सामान्य सर्जरी में समस्या आ रही है और मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट नहीं ले पा रहे हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
