scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशभारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध : नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली

भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध : नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ओली

Text Size:

काठमांडू, 15 जुलाई (भाषा) नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि वह नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए ओली ने भारतीय नेता को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

नवनियुक्त प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “आपकी हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। मैं नेपाल-भारत संबंधों को परस्पर लाभ के लिए मजबूत बनाने के वास्ते आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं। हम मिलकर अपने ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।”

इससे पहले दिन में मोदी ने ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने पर बधाई देते हुए कहा, “हम दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारी जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए परस्पर लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।”

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

ओली (72) ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की जगह ली है, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे।

भाषा प्रशांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments