scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमविदेशभारत और इजराइल एक साथ दुनिया में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं : बेनेट

भारत और इजराइल एक साथ दुनिया में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं : बेनेट

Text Size:

यरुशलम, पांच मई (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बृहस्पतिवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को इजराइल के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यहूदी राष्ट्र नई दिल्ली के साथ ”अपनी दोस्ती की सराहना करता है” और दोनों देश एक साथ मिलकर इस दुनिया में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को इजराइल के निवासियों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि दोनों देश आने वाले वर्षों में संबंधों को और मजबूत करेंगे।

उन्होंने इजराइल के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में यह टिप्पणी की।

मोदी के शुभकामना संदेश का जवाब देते हुए, इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने एक ट्वीट में कहा, ”मेरे प्रिय मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इजराइल भारत के साथ अपनी दोस्ती को बहुत महत्व देता है। साथ में हमारे पास इस दुनिया में बहुत कुछ अच्छा करने की शक्ति है!”

भाषा फाल्गुनी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments