scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशभारतीय अमेरिकी सांसद ने भारत को और सामरिक हथियार मुहैया कराए जाने की वकालत की

भारतीय अमेरिकी सांसद ने भारत को और सामरिक हथियार मुहैया कराए जाने की वकालत की

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 12 मई (भाषा) भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा भारत को और सामरिक हथियार मुहैया कराने की आवश्यकता की मंगलवार को वकालत की, ताकि नयी दिल्ली चीन से अपनी सीमाओं की रक्षा कर सके।

खन्ना ने कहा, ‘‘संसद में रहते हुए, मैं भारत को अमेरिका द्वारा और सामरिक हथियार मुहैया कराने की पहल का नेतृत्व करता रहा हूं, ताकि वह चीन से अपनी सीमाओं की रक्षा कर सके।’’

खन्ना ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता अजय भुटोरिया से मुलाकात करने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए तरीके खोजना जारी रखूंगा कि भारत रूसी हथियारों के बजाय अमेरिकी हथियारों को चुने।’’

खन्ना और भुटोरिया ने अमेरिका और भारत के संबंधों को सभी स्तरों पर मजबूत बनाने को लेकर वार्ता की। भुटोरिया ने कहा कि भारत और अमेरिका को खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तथा वैश्विक स्थिरता के लिए एक-दूसरे की आवश्यकता है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments