scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशभारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता ने राष्ट्रपति बाइडन के समर्थन में डेमोक्रेट से एकजुट होने को कहा

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता ने राष्ट्रपति बाइडन के समर्थन में डेमोक्रेट से एकजुट होने को कहा

Text Size:

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका को आगे ले जा रहे हैं।

उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं से राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘विनाशकारी और देश को पीछे ले जाने वाले’’ एजेंडे को हराने के लिए मौजूदा राष्ट्रपति के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया।

बाइडन के समर्थक एवं एशियाई अमेरिकियों पर व्हाइट हाउस सलाहकार परिषद के सदस्य अजय जैन भूटोरिया की टिप्पणी बाइडन के राष्ट्रपति पद के नामांकन को लेकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में मतभेद की खबरों के बीच आई है।

शीर्ष स्तर पर कई डेमोक्रेट चाहते हैं कि बाइडन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हट जाएं ताकि नए उम्मीदवार के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके।

भूटोरिया ने शनिवार को कहा, ‘‘हम सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रचार नहीं कर रहे, बल्कि हम अपने देश के लिए लड़ रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडन हमारे उम्मीदवार हैं क्योंकि वह उन मूल्यों और प्रगति के लिए खड़े हैं जो सभी अमेरिकियों को लाभान्वित करते हैं।’’

भूटोरिया ने कहा कि बाइडन और कमला हैरिस अमेरिका को आगे ले जा रहे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वेंस प्रतिगामी एजेंडा लागू करने की धमकी देते हैं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments