scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशब्रिटिश भारतीय कलाकृति विक्रेता भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की लड़ाई के लिए जुटाएंगे फंड

ब्रिटिश भारतीय कलाकृति विक्रेता भारत में एलजीबीटीक्यू अधिकारों की लड़ाई के लिए जुटाएंगे फंड

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 जुलाई (भाषा) ब्रिटिश भारतीय कलाकृति कारोबारी अमर सिंह एक बड़ी प्रदर्शनी आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा वह भारत में एलजीबीटीक्यू+ के अधिकारों की लड़ाई में खर्च करना चाहते हैं।

सिंह ने हाल में मध्य लंदन में अपनी गैलरी खोली है।

कपूरथला के शाही परिवार के सदस्य और लंदन में जन्मे सिंह ने पिछले महीने फिट्जरोविया में अमर गैलरी को फ्रांसीसी फोटोग्राफर और चित्रकार डोरा मैर की कृतियों की एकल प्रदर्शनी के साथ पुनः शुरू किया है, जो कि प्रसिद्ध स्पेनिश चित्रकार और मूर्तिकार पाब्लो पिकासो से प्रेरित है। सितंबर में, यह अमेरिकी अमूर्त चित्रकार लॉरेंस कैलकैग्नो की चित्रकारियों की एकल प्रदर्शनी आयोजित करने वाली पहली गैलरी बन जाएगी और इसकी कमाई का अधिकांश हिस्सा सिंह के भारत-केंद्रित अभियानों के लिए निर्धारित किया जाएगा।

सिंह ने कहा, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है, पिछले साल के अंत में भारतीय उच्च न्यायालय ने लिंग परिवर्तन संबंधी सर्जरी पर प्रतिबंध लगा दिया था और मैं फिलहाल सभी भारतीय राज्यों में इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए मानवाधिकार वकीलों के साथ काम कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा अंतिम संदेश यह है कि समानता सभी लोगों के लिए मायने रखती है, यहां तक ​​कि उन लोगों के लिए भी जिनसे हम असहमत हो सकते हैं; अंततः हम सभी समान मानव हैं।”

सिंह ने कहा, “सितंबर 2024 में, अमर गैलरी लंदन एलजीबीटीक्यू+ कलाकार लॉरेंस कैलकैग्नो की अविश्वसनीय पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी आयोजित करने वाली पहली गैलरी होगी। कैलकैग्नो मार्क रोथको के शिष्य थे, लेकिन ध्यान संबंधी कार्यों को चित्रित करने के मामले में वह महारत रखते थे।”

उन्होंने कहा, “इस प्रदर्शनी से होने वाली कमाई का एक हिस्सा भारत में एलजीबीटीक्यू+ अधिकारों के लिए मेरी लड़ाई को जारी रखने में खर्च किया जाएगा।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments