scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमविदेशपोखरा में 72 लोगों को ला रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

पोखरा में 72 लोगों को ला रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

Text Size:

काठमांडू, 15 जनवरी (भाषा) नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 72 लोग सवार थे।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी।

‘रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बचाव अभियान जारी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है।

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments