scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशनेपाल: हिमस्खलन के कारण बीरेंद्र झील में उफान, एहतियाती उपाय किये गए

नेपाल: हिमस्खलन के कारण बीरेंद्र झील में उफान, एहतियाती उपाय किये गए

Text Size:

काठमांडू, 21 अप्रैल (भाषा) माउंट मनास्लू की ढलानों से रविवार सुबह एक बड़ा हिमस्खलन हुआ, जो उत्तरी नेपाल में चोटी के नीचे स्थित बीरेंद्र झील में गिरा, जिससे झील उफान पर आ गई।

अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी तरह की क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि यह स्थल मानव बस्ती से दूर स्थित है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने कहा कि हालांकि, इसके चलते नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने नदी के निचले इलाकों के आसपास रहने वाले निवासियों को एहतियाती नोटिस जारी किये हैं और गोरखा में बुढ़ी गंडकी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को बढ़ते जल प्रवाह के संभावित खतरों के कारण सतर्क रहने की चेतावनी भी जारी की है।

भट्टाराई ने कहा कि बाढ़ से काफी नुकसान हो सकता है और ‘इस संभावना के बीच, हमने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से समय पर एहतियाती उपाय करने की अपील की है।’’

तत्काल प्रतिक्रिया के तौर पर सुरक्षाकर्मियों को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments