(एम. जुल्करनैन)
लाहौर, 20 जुलाई (भाषा) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर ताजा कार्रवाई करते हुए उनकी मीडिया टीम के चार वरिष्ठ सदस्यों को शनिवार को खुफिया एजेंसियों द्वारा कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया।
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अहमद जंजुआ और सोशल मीडिया टीम के तीन अन्य सदस्यों को आज सुबह ‘अगवा’ कर लिया गया।’’
पार्टी द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में जंजुआ को इस्लामाबाद में सुबह करीब चार बजे सादे कपड़ों में लोगों द्वारा हिरासत में लेते देखा जा सकता है।
पार्टी के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में पीटीआई की सोशल मीडिया टीम पर गंभीर कार्रवाई की गई है।
पार्टी ने मांग की, ‘‘मीडिया तक सूचना के प्रवाह को कम करने का कोई भी प्रयास निंदनीय है। सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करना चाहिए।’’
पीटीआई के वरिष्ठ नेता जुल्फी बुखारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हो रहे सभी अत्याचारों की लगातार अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग के कारण, अब मेरी टीम को अन्य लोगों के साथ अगवा किया जा रहा है।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
