scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमविदेशअगर परिवाहकों को धमकाया जाएगा तो ईंधन की आपूर्ति स्थगित कर दी जाएगी : श्रीलंकाई मंत्री

अगर परिवाहकों को धमकाया जाएगा तो ईंधन की आपूर्ति स्थगित कर दी जाएगी : श्रीलंकाई मंत्री

Text Size:

कोलंबो, 22 मई (भाषा) श्रीलंका सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रक परिवाहकों को धमकाया जाएगा तो वह ईंधन पहुंचाने का कार्य स्थगित कर देगी। सरकार की यह चेतावनी देश के उत्तर मध्य प्रांत में आक्रोशित भीड़ द्वारा एक पेट्रोल पंप मालिक के मकान को जलाए जाने की घटना के बाद आई है।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न पेट्रोल पंप पर लोगों द्वारा अचानक प्रदर्शन करने की खबरें आ रही हैं जहां ग्राहक लंबी-लंबी कतारों में घंटों ईंधन का इंतजार कर रहे हैं।

बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने कहा कि अगर जनता ईंधन पहुंचाने वाले ट्रक परिवाहकों को धमकाना जारी रखेगी तो सरकार परिवहन में लगे कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर ईंधन की आपूर्ति स्थगित कर देगी।

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘खबरें आ रही हैं कि संगठित समूह कुछ इलाकों से गुजर रहे ईंधन से भरे ट्रकों को जाने से रोक रहे हैं और विभिन्न स्थानों के पेट्रोल पंप पर ईंधन को उतारने की मांग कर रहे हैं व ऐसा नहीं करने पर उनमें आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। अगर यह जारी रहता है तो हम परिवहन में लगे कर्मियों की सुरक्षा की वजह से ईंधन की आपूर्ति स्थगित कर देंगे।’’

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments