(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 24 मई (भाषा) पाकिस्तान में अमेरिका के नए राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने कहा कि वह इस्लामाबाद पहुंचकर ‘रोमांचित’ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंधों को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सोमवार को नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्लोम ने कहा, ”मैं पाकिस्तान में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मैं इस खूबसूरत देश में अलग-अलग जगहों पर जाने और खुद को इसके लोगों व संस्कृति से रूबरू कराने को लेकर उत्सुक हूं।”
उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस साल अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों की स्थापना को 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं तथा मैं दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती प्रदान करना जारी रखूंगा।’
ब्लोम पाकिस्तान और अमेरिका के निवासियों के बीच संबंधों को मजबूत करने के अलावा पाकिस्तान के लिए एक अधिक स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य सुनिश्चि करने की दिशा में किए जा रहे अमेरिकी प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।
भाषा
फाल्गुनी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.