scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमविदेशअगले हफ्ते से फिर चुनाव प्रचार करूंगा : बाइडन

अगले हफ्ते से फिर चुनाव प्रचार करूंगा : बाइडन

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 जुलाई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके चुनावी दौड़ से बाहर होने की डेमोक्रेटिक पार्टी में बढ़ती मांग के बीच कहा कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे और अगले सप्ताह से प्रचार अभियान फिर शुरू करेंगे।

बाइडन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। कुछ दिन पहले ही उनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर पृथकवास में हैं।

बाइडन की ओर से शुक्रवार को उनके प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप भविष्य को लेकर जो खतरनाक दृष्टिकोण रखते हैं, हम अमेरिकी वैसे नहीं हैं। एक पार्टी और एक देश के रूप में हम उन्हें चुनाव में हरा सकते हैं और हराएंगे।’’

इस बयान के एक दिन पहले ही मिलवाउकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में ट्रंप को औपचारिक रूप पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

बाइडन ने कहा, ‘‘मैं अगले हफ्ते फिर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट-2025 एजेंडे के जो खतरे हैं, उनके प्रति लोगों को आगाह कर सकूं। साथ ही अमेरिका के बारे में मेरा जो दृष्टिकोण है, उसे जनता के साथ साझा कर सकूं…।’’

राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार रात ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में ट्रंप के भाषण की आलोचना भी की।

बाइडन ने ट्रंप के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘90 मिनट से अधिक समय तक वह केवल अपना दुखड़ा रोते रहे। उनके पास हमें एकजुट करने की कोई योजना नहीं है, कामकाजी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कोई योजना नहीं है।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की राय इस संबंध में बंटी हुई है कि बाइडन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हराने में सक्षम हैं या नहीं। शुक्रवार को कम से कम 10 सदस्यों ने बाइडन से इस्तीफा देने की मांग की।

भाषा शोभना पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments