scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिवलॉ प्रेप लखनऊ के छात्रों का CLAT 2024 में ऐतिहासिक परिणाम, पहली सूची में 6 छात्रों ने NLSIU बेंगलुरु में जगह बनाई

लॉ प्रेप लखनऊ के छात्रों का CLAT 2024 में ऐतिहासिक परिणाम, पहली सूची में 6 छात्रों ने NLSIU बेंगलुरु में जगह बनाई

अब तक पहली सूची में लॉ प्रेप लखनऊ केंद्रों के 6 छात्र एनएलएसआईयू बैंगलोर में शामिल हो रहे हैं जो अब तक का सबसे अच्छा परिणाम है.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉ प्रेप लखनऊ के छात्रों ने इस साल CLAT 2024 में शहर में बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्ट 10 दिसंबर 2023 को देर शाम जारी किया गया.

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने अपने जोधपुर सेंटर से जय बोहरा को AIR 1 दिया है.

लॉ प्रेप लखनऊ के निदेशक नितिन राकेश ने कहा कि उनके छात्रों ने एक मील का पत्थर प्रदर्शन किया, लखनऊ में शीर्ष रैंकर्स में सार्थक मिश्रा एआईआर 80, साकेत रंजन एआईआर 83, अग्रिमा साहू एआईआर 12 (ओबीसी) आदित्य कुमार यादव एआईआर 23 (ओबीसी), रिया शामिल हैं. वर्मा एआईआर 61 (ओबीसी), यथार्थ सोनी एआईआर 81 (ओबीसी) हार्दिक जिंदल एआईआर 244, यशी किशोर एआईआर 69 (एससी), आयुष सिंग एआईआर 168 (एससी), ऋषभ निर्वाण एआईआर 169 (एससी) और भी बहुत कुछ.

अब तक पहली सूची में लॉ प्रेप लखनऊ केंद्रों के 6 छात्र एनएलएसआईयू बैंगलोर में शामिल हो रहे हैं जो अब तक का सबसे अच्छा परिणाम है.

एनएलयू ने 11 दिसंबर 2023 से अपनी काउंसलिंग शुरू कर दी है, जो ऑनलाइन होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को सामान्य श्रेणी के लिए 30000 और आरक्षण श्रेणी के लिए 20000 का भुगतान करना होगा.

दिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिव कंटेंट पेड और स्पॉन्सर्ड आर्टिकिल है. दिप्रिंट के पत्रकारों की इसे लिखने या इसकी रिपोर्टिंग करने में कोई भूमिका नहीं है.


यह भी पढ़ें: KIIT के पांच छात्रों को मिला 52 लाख रुपए की एनुअल सैलरी का ऑफर, विश्वविद्यालय में आईं 4200 से अधिक नौकरियां


 

share & View comments