scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमखेल‘हेल्सबे फाइट लीग’ में छह टीमों के 36 मुक्केबाज पेश करेंगे चुनौती

‘हेल्सबे फाइट लीग’ में छह टीमों के 36 मुक्केबाज पेश करेंगे चुनौती

Text Size:

हैदराबाद, 25 अप्रैल (भाषा) पेशेवर मुक्केबाजों की प्रतियोगिता हेल्सबे फाइट लीग (एचएफएल) के पहले सत्र में छह फ्रेंचाइजी टीमों के 36 मुक्केबाज चुनौती पेश करेंगे।

लीग के आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इसकी फ्रेंचाइजी टीमों का स्वामित्व आम लोगों के पास होगा। इसका आयोजन अगस्त में देश से बाहर होगा।

भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) से मान्यता प्राप्त इस लीग का संचालन टीआईएआर ( द इंडियन आर्ट रिवोल्यूशन) के द्वार किया जायेगा। 

आईबीसी के अध्यक्ष पीकेएम राजा ने कहा, ‘‘ लीग में छह टीमें होंगी जिनमें तीन श्रेणियों में से प्रत्येक में छह खिलाड़ी होंगे। इसमें 54 किग्रा से 80 किग्रा तक के भारतीय मुक्केबाज जगह पा सकेंगे । खिलाड़ियों के इस पूल में से फ्रेंचाइजी मालिक अपनी टीम को चुन सकेंगे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments