scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलस्टिमक ने एशियाई कप 2023 अंतिम दौर के क्वालीफायर के लिये शिविर में 41 संभावितों की घोषणा की

स्टिमक ने एशियाई कप 2023 अंतिम दौर के क्वालीफायर के लिये शिविर में 41 संभावितों की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने जून में होने वाले एएफसी एशियाई कप आखिरी दौर के क्वालीफायर की तैयारियों के लिये शिविर में 41 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है ।

खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ 23 अप्रैल को बेल्लारी में एकत्र होगा और आठ मई तक वहां अभ्यास करेगा । इसके बाद टीम कोलकाता आयेगी जहां क्वालीफायर होने तक शिविर जारी रहेगा ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई सिटी एफसी और एटीके मोहन बागान के खिलाड़ी क्लबों के साथ अपनी व्यस्ततायें खत्म होने के बाद शिविर से जुड़ेंगे ।

भारत को एएफसी एशियाई कप चीन 2023 आखिरी दौर के क्वालीफायर में हांगकांग , अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ ग्रुप डी मिला है । मुकाबले आठ जून से कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले जायेंगे ।

भारत को पहला मुकाबला आठ जून को कंबोडिया से खेलना है ।

संभावित खिलाड़ी :

गोलकीपर :

गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, प्रभसुखन गिल, मोहम्मद नवाज, टी पी रेहेनेश

डिफेंडर :

प्रीतम कोताल, आशुतोष मेहता, आशीष राय, होरमीपम रूइवा, राहुल भेके, संदेश झिंगन, नरेंदर गेहलोत, चिंगलेनसना सिंह, अनवर अली, शुभाशीष बोस, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह, हरमनजोत सिंह खाबरा ।

मिडफील्डर :

उदांता सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, अनिरूद्ध थापा, प्रणय हलधर, जैकसन सिंह, ग्लेन मार्टिंस, वी पी सुहेर, लालेंगमाविया, सहल अब्दुल समाद, यासिर मोहम्मद, लालियांजुआला छांगटे, सुरेश सिंह, ब्रेंडन फर्नांडिस, रित्विक कुमार दास, लालथाथांगा के, राहुल केपी, लिस्टन कोलासो, बिपिन सिंह, आशिक कुरूनियान ।

फॉरवर्ड :

मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, रहीम अली, ईशान पंडिता ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments