scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलसेना ने ओडिशा को 2-0, कर्नाटक ने गुजरात को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

सेना ने ओडिशा को 2-0, कर्नाटक ने गुजरात को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

Text Size:

मल्लापुरम (केरल),  25 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल में सोमवार को यहां ग्रुप बी के मैच में गुजरात को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन गोल के अंतर से जीतना था। सुधीर कोटिकेला (12वें और 29वें),  कमलेश पी (28वें और मगेश सिल्वा (60वें मिनट) ने गोलकर टीम को शानदार सफलता दिलायी।

इससे पहले ग्रुप के एक अन्य मैच में विवेक कुमार और निखिल शर्मा के दूसरे हाफ में किये गये गोल से पूर्व चैंपियन सेना ने  10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ओडिशा को 2-0 से हराकर अंतिम चार का टिकट कटाया। ।

ओडिशा को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मणिपुर के बाद ग्रुप बी से दूसरी टीम बनने के लिए इस मैच को ड्रॉ करने की जरूरत थी लेकिन इस हार के बाद कर्नाटक की बड़ी जीत से उसकी उम्मीदें टूट गयी।

सेना की टीम के कप्तान विवेक ने मैच के 74वें मिनट में हेडर से गोल कर टीम का खाता खोला । इसके आठ मिनट बाद निखिल ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच के 87वीं मिनट में ओडिशा के अभिषेक रावत को रेड कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर थी।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments