नैहाटी (पश्चिम बंगाल), 18 अप्रैल (भाषा) राजस्थान यूनाइटेड ने सोमवार को यहां आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के बाद चैंपियनशिप प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
राजस्थान ने मैच की शुरुआत में ही अपना दबदबा कायम कर लिया था लेकिन कई प्रयास के बाद भी टीम गोल करने में विफल रही। श्रीनिधि के खिलाड़ियों ने भी कुछ मौके बनाये लेकिन उसे भुनाने में सफल नहीं रहे।
राजस्थान की टीम के लगातार तीसरा ड्रॉ मैच खेलने के बाद 16 अंक है। टीम ने 12 मैच खेले है। श्री निधि डेक्कन के इतने ही मैचों में 21 अंक है और टीम तालिका में चौथे स्थान पर है।
कल्याणी में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और नेरोका के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा।
मार्कस जोसेफ ने मोहम्मडन को दूसरे मिनट में ही बढ़त दिला दी थी। सर्जियो मेंडीगुक्सिया ने 13वें मिनट में नेरोका की तरफ से बराबरी का गोल किया जिससे दोनों टीम ने अंक बांटे।
इस ड्रा से मोहम्मडन ने लीग तालिका में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि नेरोका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वह चर्चिल ब्रदर्स को पीछे छोड़ने में सफल रहा जिसने एक मैच कम खेला है।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.