भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (भाषा) पीआईएफए स्पोर्ट्स ने मंगलवार को यहां हंस वूमैन्स को 6-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन वूमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
पीआईएफए की तरफ से निशा मजाउ और लालुनसियामी ने दो-दो गोल किये जबकि कारेन पैस और स्थानापन्न आकांक्षा कंडालकर ने एक – एक गोल दागा।
पीआईएफए को हालांकि आखिर क्षणों में तब झटका लगा जब लालुनसियामी को चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।
स्पोर्ट्स ओडिशा और इंडियन एरोज के बीच खेला गया एक अन्य मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। ओडिशा की टीम ने मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखा था लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.