scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलपावरप्ले में नाकामी हार का कारण : मैकुलम

पावरप्ले में नाकामी हार का कारण : मैकुलम

Text Size:

पुणे, आठ मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन उसके मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को लगता है कि पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका अभियान जल्दी समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है।

पूर्व चैंपियन केकेआर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को 75 रन से करारी शिकस्त दी जो उसकी आईपीएल 2022 में सातवीं हार है।

मैकुलम ने कहा कि टीम को पहले छह ओवरों में विकेट बचाये रखकर अधिक आक्रामक होकर खेलने का तरीका ढूंढना होगा।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पावरप्ले में संघर्ष करते रहे हैं जो इस पूरे सत्र में हमारे लिये निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट में बीच के ओवरों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तथा डेथ ओवरों में भी हमने बुरा खेल नहीं दिखाया।’’

मैकुलम ने कहा, ‘‘लेकिन पावरप्ले में हम अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये। हमें पावरप्ले में विकेट गंवाये बिना आक्रामक बल्लेबाजी करने का तरीका ढूंढना होगा।’’

केकेआर ने इस सत्र में शीर्ष क्रम में कई बल्लेबाज आजमाये लेकिन वह एक अदद सलामी जोड़ी ढूंढने में नाकाम रहा। उसके सलामी बल्लेबाज टीम को वैसी शुरुआत नहीं दे पाये जो मैच जीतने के लिये जरूरी होती है।

मैकुलम ने कहा, ‘‘यदि आप अंकतालिका के शीर्ष पर काबिज अन्य टीम पर गौर करो तो उनके सलामी बल्लेबाजों में से किसी एक ने मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाया। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे हम व्यवस्थित नहीं कर पाये हैं। दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ी वैसी फॉर्म में नहीं थे जैसी वह चाहते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के टूर्नामेंट में कभी कभी ऐसा होता है। आपको खिलाड़ी भी बदलने पड़ते हैं। यह थोड़ा निराशाजनक रहा है। लेकिन खिलाड़ी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इससे जरूरी नहीं कि हम अनुकूल परिणाम हासिल करें लेकिन उनके प्रयासों को दोष नहीं दिया जा सकता।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments