scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलनामधारी, साइ, आर्मी ब्वायज की जूनियर हॉकी में बड़ी जीत

नामधारी, साइ, आर्मी ब्वायज की जूनियर हॉकी में बड़ी जीत

Text Size:

जमशेदपुर, 20 अप्रैल (भाषा) नामधारी एकादश, साइ अकादमी और आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी ने बुधवार को यहां दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पहले दिन अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।

पूल सी में नामधारी एकादश ने जय भारत हॉकी अकादमी को दिन के पहले मैच में 12-1 से हराया जबकि दूसरे मैच मे सेल हॉकी अकादमी ने घुमनहेड़ा राइजर अकादमी को 4-1 से शिकस्त दी।

पूल जी के मुकाबलों में साइ अकादमी ने हनुमानगढ़ की मालवा हॉकी अकादमी को 18-2 जबकि आर्मी ब्वायज स्पोर्ट्स कंपनी ने हुबली हॉकी अकादमी को 19-0 से रौंदा।

दिन के अंतिम दो मैच में जमशेदपुर की नवल टाटा हॉकी अकादमी ने भाई भेलो हॉकी अकादमी भागता को 10-0 से हराया जबकि वादिपत्ति राजा हॉकी अकादमी ने पूल एच में बेरार हॉकी अकादमी (विदर्भ) अमरावती को 2-0 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments