scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने निकहत जरीन को बधाई दी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने निकहत जरीन को बधाई दी

Text Size:

हैदराबाद, 20 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रतिष्ठित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर निकहत जरीन को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से गुरुवार रात को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने निजामाबाद जिले की रहने वाली निकहत को इस्तांबुल में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई दी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का ध्वज ऊंचा करने के लिये उनके प्रयास की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि निकहत राज्य सरकार के प्रोत्साहन से मुक्केबाजी में विश्व चैंपियन बनकर उभरी है।

निकहत जरीन ने गुरुवार को इस्तांबुल में महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुतामास पर 5-0 से आसान जीत के साथ फ्लाईवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments