scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलटीटीएफआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 16 संभावित नामों की घोषणा की

टीटीएफआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 16 संभावित नामों की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल और श्रीजा अकुला का नाम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के लिए सोमवार को घोषित 16 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।

निलंबित भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) का संचालन कर रही दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य एसडी मुदगिल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 23 मई से 30 मई तक प्रशिक्षण शिविर पूरा होने के बाद जुलाई -अगस्त में होने वाले इन खेलों के लिए अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी।

पहली बार प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु स्थित ‘पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस’ में आयोजित किया जायेगा ।

मुदगिल ने कहा, ‘‘ चयनकर्ताओं ने 25 अप्रैल, एक मई और दो मई को अपनी बैठकों के बाद आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए संभावितों का चयन किया।’’

पूर्व एथलीट मुदगिल ने कहा, ‘शिलांग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन, उनके पिछले प्रदर्शन और पदक की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श और चर्चा के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया।’’

टीटीएफआई के संचालन की खराब स्थिति को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने फरवरी में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली सीओए का गठन किया था।

मुदगिल ने कहा, ‘‘हम खेल को देश के कोने-कोने तक ले जाना चाहते हैं। हमारा ध्यान प्रशासन को पारदर्शी बनाने पर भी है। न्यायमूर्ति गीता मित्तल उस मोर्चे पर बहुत सक्रिय रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे एथलीटों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से उत्साहजनक रहा है। उनसे हमें राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों ( स्थगित) और ओलंपिक 2024 में काफी उम्मीदें हैं।’’

इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने अंक प्रणाली में बदलाव को स्वीकृति दी जिसका फायदा भारतीय खिलाड़ियों को हुआ।

स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल में 10 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिंग हासिल की जबकि जी साथियान 34वें स्थान के साथ रैंकिंग में पुरुष एकल में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं।

अपना 10वां राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले अनुभवी शरत कमल भी एक स्थान के फायदे से 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि पहला राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली युवा श्रीजा को भी नवीनतम रैंकिंग में 39 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम के पास 2018 के बाद से कोई विदेशी कोच नहीं है लेकिन मुदगिल ने कहा, ‘‘ हम उस मामले पर काम कर रहे है और उम्मीद है कि जल्द ही किसी का नाम तय होगा। ’’

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची

पुरुष : जी साथियान, शरत कमल, मानुष शाह, स्नेहित फिदेल रफीक, मानव ठक्कर, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी, अनिर्बान घोष ।

महिला: मनिका बत्रा, अर्चना कामथ, श्रीजा अकुला, रीथ ऋषि, सुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी, दीया चितले, स्वास्तिका घोष।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments