चेन्नई, 21 अप्रैल (भाषा) सात बार के राष्ट्रीय चैम्पियन गौरव गिल यहां 22 से 24 अप्रैल तक होने वाली एमआरएफ 45वीं ‘साउथ इंडिया रैली’ में भाग लेने वाले ड्राइवरों में आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस प्रतियोगिता से नये सत्र की शुरूआत होगी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह प्रतियोगिता साथ ही ‘ब्लू बैंड स्पोर्ट्स एफएमएससीआई नेशनल रैली चैम्पियनशिप 2022’ के पहले दौर के तौर पर भी काम करेगी जिसमें एक नया प्रोमोटर होगा।
तीन दिन की इस रैली में 48 प्रविष्टियां आयी हैं जिसमें 2021 के ओवरआल राष्ट्रीय चैम्पियन हिमाचल के आदित्य ठाकुर (सह ड्राइवर वीरेंद्र सिंह) भी शामिल हैं।
साथ ही शीर्ष ड्राइवरों में दिल्ली के गिल के अलावा बेंगलुरू के कर्णा कादुर और केरल के फाबिद अहमर भी इसमें शिरकत करेंगे।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.