scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमखेलखेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल-2021 की मोबाइल ऐप लांच

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल-2021 की मोबाइल ऐप लांच

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के बेंगलुरू में होने वाले दूसरे सत्र की अपनी मोबाइल एप्लीकेशन होगी जिसे प्ले स्टोर और ऐप स्कोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ऐप को युवा अधिकारिता और खेल विभाग (डीवाईईएस) और मेजबान जैन मानद विश्वविद्यालय ने तैयार किया है। ‘खेलो इंडिया यूनि गेम्स 2021’ मोबाइल ऐप पर 24 अप्रैल से शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से जुड़ी सारी सूचनाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी।

भारत में महामारी के बाद यह पहली सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी जिसमें 4500 से अधिक प्रतिभागी लगभग 189 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे और 20 खेलों में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

इस मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतियोगिता शुरू होने से एक हफ्ता पहले सोमवार से सारी जानकारी मुहैया होने लगी हैं जिसमें आवास, भोजन, परिवहन सेवा और समय, आपातकालीन संपर्क, विभिन्न आयोजन स्थलों तक पहुंचने के लिए नक्शे के अलावा खेलों से जुड़ी विभिन्न सूचनाएं शामिल हैं।

बयान के अनुसार खेलों से जुड़े कार्यक्रम, नतीजे और पदक तालिका से जुड़ी जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध होगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments