scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलओलंपिक को ध्यान में रखकर 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में निशानेबाजी शुरू की : दिव्यांश पंवार

ओलंपिक को ध्यान में रखकर 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में निशानेबाजी शुरू की : दिव्यांश पंवार

Text Size:

बेंगलुरू, 29 अप्रैल (भाषा) अब तक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेने वाले भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भी निशानेबाजी शुरू करने का फैसला किया है।

विश्व कप के पदक विजेता दिव्यांश के फैसले से उनके कोच और सीनियर निशानेबाज भी प्रभावित हैं, हालांकि 10 मीटर एयर राइफल तब भी उनकी मुख्य स्पर्धा रहेगी।

इस 19 वर्षीय निशानेबाज ने यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के दौरान 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भाग लिया। वह इन खेलों में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

दिव्यांश ने कहा, ‘‘मैंने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2021 में भाग लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी में मेरी शुरुआत खेलो इंडिया युवा खेलों में हुई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हाल ही में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भाग लेना शुरू किया है और मैं इस स्पर्धा में अपना सफर एक बार फिर खेलो इंडिया में शुरू करना चाहता था, ताकि मुझे इस स्पर्धा में ओलंपिक में जाने का मौका मिलता है तो मैं चाहता हूं कि मेरा सफर फिर से यहां से शुरू हो।’’

दिव्यांश ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भाग लिया था और आगे भी इन खेलों का हिस्सा बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कई कोच और सीनियर ने मुझसे कहा कि यदि मैं 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हिस्सा लेता हूं तो इससे मुझे 10 मीटर एयर राइफल में भी मदद मिलेगी।’’

दिव्यांश ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं अपना मुख्य ध्यान 10 मीटर एयर राइफल पर बनाये रखना चाहता हूं, लेकिन मैं वह सब कुछ करना चाहता हूं जिससे मुझे इस स्पर्धा में मदद मिले। मैंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भी भाग लेने का फैसला किया है। इन दोनों स्पर्धाओं में भाग लेने से मुझे दोनों में फायदा मिलेगा।’’

भाषा  पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments