scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलएशियाई हैंडबॉल महासंघ ने पीएचएल का समर्थन किया

एशियाई हैंडबॉल महासंघ ने पीएचएल का समर्थन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) को बढ़ावा मिला है क्योंकि एशियाई हैंडबॉल महासंघ (एएचएफ) ने शीर्ष एशियाई खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों का प्रवेश सुनिश्चित करके इस लीग के समर्थन का वादा किया है।

पीएचएल के प्रतिनिधिमंडल ने हाल में तेहरान में एएचएफ अधिकारियों के साथ मुलाकात और लीग के खाके पर चर्चा की थी जिसके बाद एशियाई महासंघ ने इसका समर्थन किया है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई आनंदेश्वर पांडे ने की जो भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के कार्यकारी निदेशक हैं।

एएचएफ ने कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र में हैंडबॉल की प्रगति को प्रोत्साहित किया है और पीएचएल के सफल आयोजन के लिए उसका हर संभव तरीके से समर्थन करेगा।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments