scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलईस्पोर्ट्स: शिखर चौधरी, कार्तिक वर्मा और टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने एशियाई खेलों में जगह बनाई

ईस्पोर्ट्स: शिखर चौधरी, कार्तिक वर्मा और टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने एशियाई खेलों में जगह बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) भारत के शिखर चौधरी और कार्तिक वर्मा तथा टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी अपनी स्पर्धाएं जीतकर ईस्पोर्ट्स में आगामी एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

कप्तान अक्षज शेनॉय, समर्थ अरविंद त्रिवेदी, मिहिर रंजन, आदित्य सेलवाराज, आकाश शांडिल्य और सानिंध्य मलिक की टीम ‘टेंपल आफ किंग्स’ ने टीम ‘कोको कैट्स’ को बेस्ट आफ फाइव ग्रैंड फाइनल्स में आसानी से 3-0 से हराया। यह मुकाबला आनलाइन वीडियो गेम ‘लीग आफ लीजेंड्स’ में हुआ था और टेंपल आफ किंग्स पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रही।

शिखर ने ‘क्लैश आफ हर्थस्टोन’ बेस्ट आफ थ्री फाइनल में कार्तिक को 3-1 और 3-2 से हराया।

शिखर ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की ईस्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भारत के एकमात्र पदक विजेता तीर्थ मेहता को हराया।

मेहता ने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था जब ईस्पोर्ट्स को प्रदर्शनी स्पर्धा के रूप में शामिल किया गया था।

भारतीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (ईएसएफआई) ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के जरिए चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम का चयन किया। इन प्रतिष्ठित महाद्वीपीय खेलों में ईस्पोर्ट्स को पहली बार पदक खेल के रूप में शामिल किया गया है।

फीफा, स्ट्रीट फाइटर-5 और हर्थस्टोन में दूसरे स्थान पर रहने वालों को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया।

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के विजेता जून-जुलाई में क्षेत्रीय क्वालीफायर एशियाई ईस्पोर्ट्स महासंघ के ‘रोड टू एशियन गेम्स’ में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन चीन में मुख्य प्रतियोगिता में वरीयता तय करने के लिए किया जाएगा।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments