scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलइझिलारसी, नरवाल, पलक एयर पिस्टल चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहे

इझिलारसी, नरवाल, पलक एयर पिस्टल चयन ट्रायल में शीर्ष पर रहे

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा)  तमिलनाडु की एस इझिलारसी शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में विजेता बनी जबकि हरियाणा की शिखा नरवाल ने जूनियर वर्ग में जीत हासिल की।

युवा वर्ग में हरियाणा की पलक ने स्वर्ण पदक के मैच  में राज्य की अपनी साथी रिदम सांगवान को 17-9 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

इझिलारसी ने यहा डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 का स्कोर कर पलक (12) को मात दी।

उत्तर प्रदेश की युविका तोमर 248.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की रिदम 248.4  के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

शिखा सीनियर वर्ग में 196.4 अंक के साथ छठे स्थान पर रही।

इससे पहले क्वालीफिकेशन में पलक (253.5 अंक) शीर्ष स्थान पर थी जबकि इझिलारसी (252.2 अंक) दूसरे स्थान पर थी।

शिखा सीनियर श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सकी लेकिन जूनियर वर्ग के  स्वर्ण पदक मैच में उन्होंने युविका तोमर को 16-12 से हराया।

सीनियर वर्ग की विजेता इझिलारसी इसमें 195.3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।  वह युवाओं की श्रेणी में 246.2 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments