पुणे, 26 अप्रैल ( भाषा ) राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल के बीच आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस हो गई जब पराग ने पटेल के आखिरी ओवर में 18 रन ले डाले ।
पराग ने 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली । उन्होंने आखिरी ओवर में पटेल को एक चौका और दो छक्के जड़े।
पराग ने जैसे ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पटेल को चौका जड़ा, दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई । इसके बाद रॉयल्स के एक खिलाड़ी को बीच बचाव करना पड़ा ।
मैदान से जाते समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी बहस हुई ।
पटेल ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.