scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलयथिराज, प्रमोद, कृष्णा पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

यथिराज, प्रमोद, कृष्णा पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

Text Size:

पटाया, 24 फरवरी ( भाषा ) भारत के सुहास यथिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में अलग अलग वर्गों के पुरूष एकल फाइनल में पहुंच गए ।

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी यथिराज ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजूर को 21 . 16, 21 . 19 से हराया । वह पहली बार एसएल4 पुरूष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं ।

लुकास मौजूदा विश्व चैम्पियन और पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता हैं ।

कर्नाटक के रहने वाले यथिराज 2007 उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं । वह फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल के महानिदेशक और सचिव हैं ।

अब उनका सामना इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से होगा ।

एसएल4 वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में सुकांत कदम को सेतियावान ने 21 . 13, 21 . 19 से मात दी ।

पुरूष एकल एसएल3 वर्ग में पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने भारत के मनोज सरकार को 23 . 21, 20 . 22, 21 . 18 से हराया । अब वह इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से खेलेंगे ।

बेथेल ने भारत के नीतेश कुमार को 21 . 18, 20 . 22, 21 . 14से हराया ।

एसएच6 वर्ग में पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नागर ने ब्राजील के विटोर टावारेस को 21 . 16, 21 . 17 से हराया । अब वह चीन के लिन नेइली से खेलेंगे ।

महिला एकल एसयू5 वर्ग में मनीषा रामदास ने फ्रांस की एम लेफोर्ट को 19 . 21, 21 . 20, 21 . 14 से मात दी । अब उनका सामना चीन की यांग कियू शिया से होगा ।

एसएच6 महिला युगल वर्ग में रचना शैलेशकुमार और नित्या श्री सुमति सिवन भी फाइनल में पहुंच गई । पुरूष युगल में चिराग बेरेथा और राजकुमार तथा महिला युगल में मनदीप कौर और मनीषा रामदास ने सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

महिला एकल वर्ग में नित्याश्री, पलक कोहली और मनीषा गिरीशचंद्र अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गई जिससे उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments