scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलयश ढुल दिल्ली के कप्तान बने, पहले दो रणजी मैच के लिए टीम में शामिल

यश ढुल दिल्ली के कप्तान बने, पहले दो रणजी मैच के लिए टीम में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने के एक साल से भी कम समय में 20 वर्षीय यश धुल को 100 टेस्ट का अनुभवी रखने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और आईपीएल स्टार नीतीश राणा की मौजूदगी के बावजूद दिल्ली की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है।

धुल संभवत: दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शानदार आगाज करने वाले धुल को अपने नौवें प्रथम श्रेणी मैच में ही टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा।

अब तक खेले गए आठ मैच में उन्होंने 72 से अधिक की औसत से चार शतकों के साथ 820 रन बनाए हैं।

ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारी इस सत्र से कड़े बदलाव करना चाहते थे और निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल होने तथा नेतृत्व क्षमता के कारण धुल को बागडोर सौंप दी गई है।

डीडीसीए की चयन समिति के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कहीं न कहीं हमें सीमा रेखा खींचनी थी।’’

टीम का चयन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे में 13 से 17 दिसंबर और असम के खिलाफ 17 से 20 दिसंबर तक होने वाले शुरुआती दो मैच के लिए किया गया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘इशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं। उम्मीद करते हैं कि वह और अधिक जिम्मेदारी निभाएंगे।’’

धुल 20 साल और 29 दिन की उम्र के साथ टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी की तुलना में लाल गेंद का अधिक अनुभव है। इन सभी ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण किया था।

समझा जाता है कि लाल गेंद से कप्तानी के लिए टी20 विशेषज्ञ राणा के नाम पर विचार नहीं किया गया है।

दिल्ली टीम: यश धुल (कप्तान), हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, अनुज रावत, वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, इशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा, प्रांशु विजयरान।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments