मस्कट, 20 नवंबर (भाषा) भारत ए ने ओमान ए को हरा दिया लेकिन बृहस्पतिवार को यहां विश्व कप स्नूकर टीम प्रतियोगिता के पहले दिन भारत बी को फ्रांस की मजबूत टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
भारत ए की तरफ से खेल रहे तीन बार के आईबीएसएफ चैंपियन पंकज आडवाणी ने ग्रुप एफ में उमर सुल्तान को 80-4 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की।
आदित्य मेहता ने अहमद अलखुसैबी के खिलाफ लय पाने में समय लिया लेकिन नजरें जमाने के बाद मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारत ए को 2-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद बृजेश दमानी ने आडवाणी के साथ मिलकर सुल्तान और अलखुसैबी की जोड़ी को 62-20 से हराकर भारत ए की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले भारत बी को अच्छी शुरुआत के बावजूद ग्रुप ए में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर चैंपियन ध्वज हारिया ने गौवेन बाजिन को 134-0 से हराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
निकोलस मॉर्ट्रेक्स ने अगले मैच में हुसैन खान को 71-10 से हराकर फ्रांस को बराबरी दिला दी।
इसके बाद मॉर्ट्रेक्स और बाजिन की जोड़ी ने युगल मुकाबला जीतकर टीम को 2-0 से आगे किया जबकि मॉर्ट्रेक्स ने हारिया को 79-49 से हराकर फ्रांस की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
