scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमखेलविश्व शतरंज कप : दिप्तायन घोष ने नेपोम्नियाची को हराकर उलटफेर किया

विश्व शतरंज कप : दिप्तायन घोष ने नेपोम्नियाची को हराकर उलटफेर किया

Text Size:

पणजी, पांच नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर दिप्तायन घोष ने विश्व शतरंज कप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर रूस के इयान नेपोम्नियाची को दूसरे दौर के दूसरे गेम में हरा दिया ।

एकतरफा मुकाबले में घोष ने उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे शतरंज कैरियर की सबसे बड़ी जीत है ।’’

इससे पहले ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए जिन्होंने रूस के अर्सेनी नेस्तेरोव को मात दी । वहीं विश्व जूनियर चैम्पियन वी प्रणव को नॉर्वे के आर्यन तारी ने हराया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments