scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलमहिला विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया

महिला विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हराया

Text Size:

डुनेडिन, पांच मार्च (भाषा) तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 32 रन से हराया।

बांग्लादेश के सामने 208 रन का लक्ष्य था लेकिन खाका (32 रन देकर चार) और मसाबाता क्लास (36 रन देकर दो) की घातक गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर आउट हो गयी।

बांग्लादेश की पांच बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना (27, शरमीन अख्तर (34), रूमाना अहमद (21), कप्तान निगार सुल्ताना (29) और ऋतु सोनी (27) ही दोहरे अंक में पहुंची।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर 49.5 ओवर में 207 रन बनाये।

उसकी तरफ से लॉरा वोलवार्ट ने 41, कप्तान सुन लुस ने 25, मारिजान कैप ने 42 और चोले ट्रायन ने 39 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिये फरीहा तृष्णा ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments