scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमखेलजब तक शत प्रतिशत फिट नही होता, तब तक नहीं खेलूंगा : प्रणीत

जब तक शत प्रतिशत फिट नही होता, तब तक नहीं खेलूंगा : प्रणीत

Text Size:

(अमित कुमार दास)

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) पिछले छह महीनों में खराब प्रदर्शन से बी साई प्रणीत का मनोबल गिरा हुआ है और इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि इस साल वह केवल तभी खेलेंगे जब वह पूरी तरह से फिट होंगे और पूरी ट्रेनिंग कर चुके होंगे।

प्रणीत को अपने पहले ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा था लेकिन वह तोक्यो खेलों में एक भी मैच नहीं जीत सके। इसके बाद भी बाकी सत्र में 29 साल के खिलाड़ी को सुदीरमन कप और थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स के अलावा विश्व टूर टूर्नामेंट में इच्छानुरूप नतीजे नहीं मिले क्योंकि वह इन टूर्नामेंट में उचित ब्रेक और ट्रेनिंग के बिना खेले थे।

प्रणीत ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा खराब समय ओलंपिक के बाद से शुरू हुआ। वहीं ट्रेनिंग के बिना सुदीरमन कप के लिये जाना गलती थी, यह टीम टूर्नामेंट था और इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करना था। इसलिये लगातार टूर्नामेंट खेलने से मेरी फिटनेस गिरती गयी। मैं अपने स्टैमिना में जूझ रहा था। ’’

प्रणीत अब सत्र की शुरूआत 16 मार्च से बर्मिंघम में शुरू हो रही आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के साथ शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछली बार जैसी गलती नहीं कर सकता, बिना ट्रेनिंग के लगातार नहीं खेल सकता क्योंकि इससे चोटिल और अनफिट हो सकता हूं। मुझे फिटनेस हासिल करने और ट्रेनिंग के लिये समय चाहिए। मैं इस साल दो टूर्नामेंट खेलने को तरजीह दूंगा। ’’

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये यह महत्वपूर्ण वर्ष है क्योंकि इसमें राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल होंगे लेकिन प्रणीत ने कहा कि वह इनके बारे में नहीं सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रमंडल खेल या एशियाड के बारे में नहीं सोच रहा हूं, इन दोनों टूर्नामेंट के बीच ज्यादा समय नहीं है और मैं सिर्फ अपनी ट्रेनिंग, फिटनेस, प्रदर्शन और टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाये हूं। अगर मैं भारत के लिये खेलने के लिये चुना गया तो यह शानदार होगा लेकिन अभी इसके बारे में नहीं सोचना चाहता। ’’

वर्ष 2017 सिंगापुर ओपन चैम्पियन प्रणीत इस हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में शुरूआती मैच में ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments