scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमराजनीतिमायावती ने सपा-बसपा गठबंधन टूटने का अखिलेश को बताया जिम्मेदार, अब क्यों कुरेद रहीं वह पुराने घाव

मायावती ने सपा-बसपा गठबंधन टूटने का अखिलेश को बताया जिम्मेदार, अब क्यों कुरेद रहीं वह पुराने घाव

इसकी शुरुआत मायावती द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई बुकलेट में यह कहते हुए हुई कि अखिलेश ने उनके और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोन उठाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण 2019 में उनका गठबंधन टूट गया.

Text Size:

War of words after Mayawati blames Akhilesh for SP-BSP break-up in 2019. Why she’s raking up old wounds

 

2019 में सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन के लिए मायावती द्वारा अखिलेश को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद वाकयुद्ध। क्यों वह पुराने जख्मों को कुरेद रही हैं

 

It started with Mayawati stating in booklet circulated among party workers that Akhilesh refused to take calls from her and senior party leaders, leading to end of alliance in 2019.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विपक्षी राजनीति ने एक अजीब मोड़ ले लिया है, जब 2019 के एक फोन कॉल का जवाब न मिलने का मुद्दा समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच तीखी बहस का कारण बन गया.

इसकी शुरुआत मायावती द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई 59 पन्नों की पुस्तिका में यह कहते हुए हुई कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोन उठाना बंद कर दिया, जिसके कारण 2019 में उनका गठबंधन टूट गया।

पहली नज़र में, यह एक बहुत ही सामान्य बात लग रही थी कि जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को यह बताने की कोशिश हो रही है कि जिस सपा ने इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ मिलकर इतनी बड़ी जीत हासिल की उसके साथ गठबंधन टूटने का क्या कारण रहा.

सपा उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं। वहीं दूसरी ओर, बसपा जीरो सीटों पर सिमट गई। 2019 के लोकसभा चुनावों में, जो बसपा और सपा ने मिलकर लड़े थे, सपा ने सिर्फ पांच और बसपा ने 10 सीटें जीती थीं।

हालांकि, कई सपा, बसपा नेताओं और विश्लेषकों ने दिप्रिंट से बात की. उनका मानना ​​है कि मायावती द्वारा अखिलेश पर पांच साल पहले उनके फोन कॉल को नजरअंदाज करने का आरोप लगाना कोई सामान्य बात नहीं है। यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिससे कथित तौर पर यह दिखाने की कोशिश हो रही है कि अखिलेश द्वारा दलित नेता का अपमान किया गया, जिन्हें इस साल के आम चुनाव में दलितों का काफी सहयोग मिला.

यही वजह है कि अखिलेश और उनकी पार्टी सहयोगी मायावती के फोन कॉल्स के बारे में दिए गए उनके बयान का खंडन करने में लगे हुए हैं। अखिलेश का कहना है कि जब बीएसपी ने गठबंधन तोड़ दिया तो वे चौंक गए थे. उन्हें इसकी कोई उम्मीद नहीं थी।

मायावती का यह ताजा हमला उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अपने राजनीतिक भाग्य को पुनर्जीवित करने और उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा उपचुनावों से पहले खुद को दलितों और पिछड़े समुदायों के असली रक्षक के रूप में पेश करने के लिए उठाए गए कदमों में से एक है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में राजनीतिक टिप्पणीकार और प्रोफेसर रविकांत ने दिप्रिंट से कहा, “पांच साल बाद इस मुद्दे को उठाना निश्चित रूप से राजनीतिक है। 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने के एजेंडे पर लड़ा गया था। दलित और पिछड़े भाजपा के खिलाफ खड़े हुए और इंडिया गठबंधन का समर्थन किया।”

उन्होंने कहा: “वह यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि अखिलेश ने उनका फोन न उठाकर उनका अपमान किया है। जाटव सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन उनका अपमान नहीं। इसलिए, यह संदेश अखिलेश के लिए नहीं है, न ही उच्च जातियों के लिए, बल्कि उनके अपने लोगों के लिए है, जो उनसे दूर जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन, खासकर कांग्रेस के साथ खड़े हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि जाटव – जो उत्तर प्रदेश की आबादी का 11 प्रतिशत हिस्सा हैं – दशकों से पारंपरिक रूप से बीएसपी का समर्थन करते रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनावों में बीएसपी का 9.39 प्रतिशत वोट शेयर यह दर्शाता है कि जाटवों के अपने मुख्य निर्वाचन क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी इस बार पार्टी से दूर चला गया है।

सीएसडीएस के एक सर्वेक्षण के अनुसार, लोकसभा चुनावों में 56 प्रतिशत गैर-जाटव दलितों ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया और 25 प्रतिशत जाटव दलितों ने इंडिया गठबंधन को वोट दिया।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व प्रमुख शशिकांत पाण्डेय ने दिप्रिंट से कहा कि 2019 की घटनाओं को फिर से जीवित करने की यह नई कोशिश मायावती की दलितों और पिछड़ों का समर्थन फिर से हासिल करने को लेकर इच्छा को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन खत्म होने का कारण आज शायद ही प्रासंगिक हों, लेकिन मायावती निचले ओबीसी और मुसलमानों का विश्वास वापस जीतने के लिए इस मुद्दे को उठा रही हैं, जो पार्टी छोड़कर सपा के पीछे आ गए हैं।

पाण्डेय ने कहा, “सपा और बसपा का मुख्य वोटबैंक कुछ हद तक एक जैसा है। कांशीराम ने बामसेफ का गठन किया और बसपा को उनके और मायावती के नेतृत्व में दलितों का समर्थन प्राप्त था, जबकि सपा को बाकी ओबीसी समुदायों का समर्थन प्राप्त था।”

उन्होंने कहा, “हाल के लोकसभा चुनावों में अपनी राजनीतिक जमीन खोने के बाद, मायावती भाजपा को निशाना नहीं बना रही हैं, बल्कि ज्यादातर समय सपा को निशाना बना रही हैं। मायावती ने चार बार चुनाव जीते और उन मौकों पर, मुसलमान और निचले ओबीसी उनकी पार्टी के साथ थे। अब, मुसलमान पार्टी छोड़कर सपा के साथ खड़े हो गए हैं।”

पाण्डेय ने कहा कि वाक्युद्ध से बसपा को कुछ सुर्खियाँ मिल सकती हैं, लेकिन आखिरकार, पार्टी को अपनी किस्मत को फिर से संवारने के लिए ज़मीन पर काम करना होगा।

फोन कॉल का जवाब न देना और 1995 में मायावती पर ‘हत्या का प्रयास’

27 अगस्त को बसपा द्वारा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुकलेट की प्रतियां वितरित करने के बाद दोनों तरफ के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच वाक्युद्ध शुरू हो गया.

बुकलेट में मायावती ने कहा कि अखिलेश चुनाव नतीजों से इतने निराश हो गए कि उन्होंने उनसे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का फोन उठाना बंद कर दिया।

“सपा-बसपा गठबंधन का उद्देश्य भाजपा को केंद्र में सत्ता में आने से रोकना था। हालांकि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव नतीजों से इतने निराश थे – जिसमें बसपा को 10 और सपा को पांच सीटें मिलीं – कि उन्होंने बसपा प्रमुख और अन्य वरिष्ठ नेताओं से फोन उठाना बंद कर दिया। इसलिए, हमारे आत्मसम्मान के साथ समझौता किए बिना सपा से नाता तोड़ने का फैसला लिया गया।”

मायावती ने 2 जून, 1995 की कुख्यात “गेस्ट हाउस” घटना का भी जिक्र किया, जिसे उन्होंने अपनी “हत्या” का प्रयास का मामला बताया।

बीएसपी का कहना है कि 1995 में जब वह लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थीं, तब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उन पर हमला किया।

इसमें कहा गया है, “हत्या के प्रयास से बचने के बाद, बीएसपी ने समाजवादी विरोधी दलों की मदद से अपनी पहली सरकार बनाई। तब से इसने समाजवादी पार्टी से दूरी बनाए रखी है। लेकिन जब अखिलेश यादव ने गठबंधन का प्रस्ताव रखा, तो दोनों दलों ने चुनाव पूर्व गठबंधन कर लिया,”

बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने दिप्रिंट को बताया कि मायावती ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बुकलेट वितरित करें।

पुस्तिका की विषय-वस्तु ने ध्यान आकर्षित किया, जिसके बाद सपा प्रमुख ने गुरुवार को मायावती के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जब बसपा ने गठबंधन तोड़ा तो वे अचंभित रह गए।

अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, “जब गठबंधन टूटा, तब मैं आजमगढ़ में एक रैली में मंच पर था… जब मुझे पता चला कि गठबंधन टूटने वाला है, तब सपा-बसपा नेतृत्व मंच पर था। मैंने खुद (बसपा नेतृत्व को) फोन करके पूछा कि गठबंधन क्यों टूट रहा है और मैं प्रेस से क्या कहूंगा।”

उन्होंने कहा, “कभी-कभी लोग अपनी करतूतों को छिपाने के लिए कुछ फैला देते हैं।”

अखिलेश की टिप्पणियों के कुछ घंटों बाद मायावती ने अपना रुख दोहराया कि गठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि सपा प्रमुख ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था।

उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, “2019 के लोकसभा चुनावों में बसपा के 10 और सपा के पांच सीटें जीतने के बाद गठबंधन टूटने की बात करते हुए मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सपा प्रमुख ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया है… इतने सालों बाद इस बारे में स्पष्टीकरण देना कितना सही या विश्वसनीय है? यह विचार करने लायक बात है।”

बसपा सिद्धांतों के आधार पर गठबंधन नहीं करती, लेकिन अगर उसे बड़े लक्ष्यों के लिए गठबंधन करना पड़ता है, तो वह उसके प्रति ईमानदार जरूर रहती है। 1993 और 2019 में सपा के साथ गठबंधन को बनाए रखने के लिए तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन बहुजन समाज का हित और स्वाभिमान सबसे महत्वपूर्ण है।

आरोप-प्रत्यारोप

2019 में गठबंधन टूटने के पीछे बसपा और सपा नेताओं के अलग-अलग तर्क हैं। बसपा के पूर्व एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने गठबंधन टूटने के लिए अखिलेश को जिम्मेदार ठहराया।

अंबेडकर ने कहा कि मायावती ने 2019 के चुनाव के बाद एक बैठक में पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से कहा कि उन्होंने और पार्टी के अन्य नेताओं ने चुनाव के बाद अखिलेश से बात करने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा, “वह यह संदेश देना चाहती थीं कि बसपा ने 10 सीटें जीती हैं और सपा ने पांच और यहां तक ​​कि उनकी पत्नी (डिंपल यादव) भी हार गई हैं, पार्टियों को लड़ाई जारी रखनी चाहिए। हमें बताया गया कि सतीश चंद्र मिश्राजी ने भी उनसे बात करने की पहल की, लेकिन उनका फोन भी नहीं उठा। और ऐसी स्थिति में गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है।”

पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू के बेटे और पूर्व बसपा नेता सुशील आनंद, जो 2020 में सपा में शामिल हुए थे, ने दिप्रिंट से कहा कि अखिलेश 2019 के चुनावों के बाद भी गठबंधन में बने रहना चाहते थे।

उन्होंने कहा, “इतने सालों बाद अब यह मुद्दा उठाया जा रहा है। लोग समझते हैं कि अब यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है, जबकि तब से दो बड़े चुनाव बीत चुके हैं। अखिलेश जी गठबंधन में शामिल हुए और बीएसपी ने जो कहा, उसे मान लिया गया। उन्हें जो सीटें चाहिए थीं, वे उन्हें दे दी गईं और हमने (एसपी) बाकी सीटें एडजस्ट कर लीं। मुझे लगता है कि अखिलेश जी गठबंधन में बने रहना चाहते थे।”

वरिष्ठ एसपी नेता बलराम यादव के बेटे और एसपी विधायक संग्राम यादव ने दिप्रिंट से कहा कि अखिलेश ने बातें स्पष्ट करने के लिए घटनाक्रम पर रोशनी डाली है और उन्हें मायावती के बयानों के पीछे बीजेपी का हाथ होने का अनुमान है।

यादव ने कहा, “देश और यूपी की जनता जानती है कि बहनजी वास्तविकता को छिपाने के लिए अवांछित और निराधार आरोप लगा रही हैं और उनके बयान वास्तविकता से कोसों दूर हैं।”

यादव ने कहा, “देश और यूपी की जनता जानती है कि बहनजी वास्तविकता को छिपाने के लिए अवांछित और निराधार आरोप लगा रही हैं और उनके बयान वास्तविकता से कोसों दूर हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा को जो जनादेश मिला है, उसने मुख्यमंत्री की भाषा भी बदल दी है। भाजपा (बसपा से) कुछ भी करवा सकती है…भाजपा बैकफुट पर है।”

जानकारों का कहना है कि इस जुबानी जंग में अखिलेश का पलड़ा भारी रहा।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने दिप्रिंट से कहा कि मायावती ने पार्टी स्तर पर हताशा दिखाई, जबकि अखिलेश की प्रतिक्रिया परिपक्व थी।

उन्होंने कहा, “अखिलेश ने अपने बयान से राजनीतिक परिपक्वता दिखाई है, क्योंकि उन्होंने बसपा नेताओं की टिप्पणियों के कारण जनता के मन में उठने वाले किसी भी संदेह को रोकने की कोशिश की है। लेकिन अगर बसपा का कथन सही भी है, तो मायावती का पिछला रिकॉर्ड और उनका अहंकार उनके बयान को महत्व दे सकता है।”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया’ के महीने बाद भी वन विभाग भेड़ियों से बच्चों को बचाने में विफल 


 

share & View comments