पुणे, 29 मार्च ( भाषा ) सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 15 में
शानदार शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम दीर्घकालिक रणनीति नहीं बना रही और एक समय में एक ही मैच पर फोकस करेगी ।
उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह अलग तरह का विकेट था और हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी । इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी ।’’
इस आईपीएल में टीम के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं है । हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं और एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं ।’’
आक्रामक अर्धशतक बनाने वाले सैमसन ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा ,‘‘ मैं अपनी फिटनेस, हालात को समझने और रन बनाने के तरीकों पर काम कर रहा हूं । मैं क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं । हमारे पास अच्छी टीम है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ।’
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.